लव जिहाद के कानून को राजयपाल ने किया स्वीकार
लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से ‘लव जिहाद’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग चल रही थी | विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, का प्रस्ताव पास होने के बाद आज राज्यपाल आनंदीबेन ने भी हरी झंडी दे दी है | हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी के बाद ही ये अध्यादेश राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा गया था |
राज्यपाल के माध्यम से कहा गया है कि दरअसल कोई भी राज्य विधानमंडल सत्र में नहीं है तो राज्यपाल का यह समाधान हो गया है कि ऐसी परिस्थितियां विद्यमान हैं, जिसके कारण उन पर तुरंत कार्रवाई करना ज़रूरी हो गया है | इसलिए अब भारत के संविधान के अनुच्छेद 213 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल इस अध्यादेश को स्वीकार करती हैं |
Post Views: 1,070