HomeCITYलखनऊ मेट्रो में सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी कलानिधि...
लखनऊ मेट्रो में सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिए निर्देश
लखनऊ (संवाददाता) लखनऊ मेट्रो में सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज अपना फरमान जारी कर दिया है | उन्होंने जहाँ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए खुखरी ,तलवार ,चाकू , मांस काटने के औज़ार प्रतिबंधित किये हैं वहीँ असलहे ,गोला बारूद पर भी पाबन्दी लगाई है |
यही नहीं विस्फोटक सामान के अलावा ज्वलनशील पदार्थ और विकलांग कर देने वाले रसायन पदार्थ सहित अन्य खतरनाक सामान को भी प्रतिबंधित किया गया है |साथ ही घृणास्पद सामान जैसे सूखा खून ,शव को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है | पान मसाला, तम्बाकू और पालतू पक्षी भी प्रतिबंधित किये गए हैं |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा है ,अगर कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधित चीज़ों के साथ मेट्रो में यात्रा करते टहलते और घूमते पकड़ा जाता है तो,उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी |
एसएसपी लखनऊ जो कार्य कर रहे हैं वो अपने आप में सराहनीय हैं | जिन बातों और कमियों को दूर करने की ज़रूरत है उसका वो खुद ही संज्ञान लेकर उसे करते हुए नज़र आ रहे हैं |
Post Views: 532