HomeCITYलखनऊ में कोविड- 19 का उलंघन करने वालों के लिए कुल 80...
लखनऊ में कोविड- 19 का उलंघन करने वालों के लिए कुल 80 टीमें गठित,1394 लोगों पर कार्रवाई
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के कदमों मैं जंजीर पहनाने के लिए अभी तक कोई ऐसी वैक्सीन बाजार में नहीं आई है ,जिससे लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ज़िंदा रह सकें | हालांकि अभी तक करो ना वायरस से बचने के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ,उनमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइज़ेशन का अहम किरदार है | और इन नियमों का उलंघन करने वालों को पटरी पर लाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है | हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि वीकेंड लॉकडाउन इस लिए लगाया जा रहा है ,कोरोना वायरस कि चेन को तोडा जा सके | आपको बताते चलें, लखनऊ में जिला प्रशासन कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रहा है | इसके तहत उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है | प्रशासन ने लखनऊ में 1394 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹499000 भी वसूले हैं | शुक्रवार को 669 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹319000 जुर्माना वसूला गया था | प्रशासन की ओर से जुर्माना वसूलने के बाद 26700 रुपए के मास्क रियायती दरों पर लोगों के बीच वितरित किए गए | लखनऊ में कोविड- 19 का उलंघन करने वालों के लिए कुल 80 टीमें गठित की गई है | मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर शहर में दौरा कर टीमों के कार्य की समीक्षा कर रहे हैं ,और उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं ये टीमें मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए बनाई गई है | इन्हीं टीमों के काम के सत्यापन के लिए आज जिले के अधिकारियों ने शहर का दौरा किया | जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए डिशनिर्देश का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है | इसलिए सभी टीमों को प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं | जिलाधिकारी ने बताया कि जुर्माना लगाने के बाद शुक्रवार को अभी तक कुल 26730 लोगों में मास्क बांटे जा चुके हैं | जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना रोकने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, यदि किसी भी प्रतिष्ठान अथवा व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी | जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है की सभी शासकीय एवं निजी कार्यालय बैंक आदि पर कोविड-19 डेस्क बनाना अनिवार्य है ,कोविड-19 हेल्पडेस्क में मुख्यता थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर आदि रखना जरूरी है अन्यथा एपिडेमिक एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी |
Post Views: 852