लखनऊ में कोरोना से 15 की मौत
लखनऊ ,संवाददाता | 19 जून को बुखार आने साथ ही सांस लेने में परेशानी के बाद लखनऊ के चारबाग निवासी 78 वर्षीय वृद्ध, भगवान दास को लोहिया संस्थान में भर्ती करवाया गया था ,जहाँ उनकी 20 जून को मौत हो गई | हालाँकि वृद्ध की मौत से पूर्व कोरोना की जाँच भी की गई थी | संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत मानकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव परिवारजों को सौंप दिया गया था | इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है | बताते चलें कि मृतक वैसे तो लखनऊ के चारबाग़ के रहने वाले थे लेकिन कुछ दिनों से वीआईपी रोड स्थित एक आश्रम में रह रहे थे | 19 जून की रात में ही होल्डिंग एरिया से उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था | आज जाँच की रिपोर्ट आने के बाद ये पता चल सका है कि मृतक को कोरोना था | अब प्रशासन इस खोज में लग गया है कि मृतक ने मृत्यु से पूर्व किस्से – किस्से मुलाक़ात की थी | स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों को क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है । साथ ही सैंपल कर जांच के लिए भेजे जाएंगे | लखनऊ में अब मृतकों की संख्या 15 हो गई है |
Post Views: 1,009