HomeCITYलखनऊ में कोरोना बेकाबू 4 की मौत,161 नए मरीज़, सभी बेड फुल

लखनऊ में कोरोना बेकाबू 4 की मौत,161 नए मरीज़, सभी बेड फुल

लखनऊ,संवाददाता | राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है ,कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप से लोगों को अब बचने की बहुत ज़रूरत है वरना हालात काबू से बहार हो जाएंगे और फिर कोरोना वायरस पर अंकुश लगाना मुहाल हो जाएगा | इंसान की लापरवाही सिर्फ उसको ही संक्रमित नहीं करेगी बल्कि उसके परिवार वालों के साथ साथ उसके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को वो कोरोना वायरस बाँट देगा | रविवार को यूपी सरकार के दो मंत्री और कोरोना की चपेट में आए हैं जिनमे एक उपेंद्र तिवारी हैं जबकि दूसरे राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक दोनों मंत्री को पीजीआइ भर्ती कराया गया है। वहीं परिवारजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। कोरोना वायरस के लगातार खराब तेवर को देखते हुए अब सक्रियता बहुत ज़रूरी हो गई है | ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार को लखनऊ के चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं दो मंत्री वायरस की चपेट में आ गए। ऐसे में लखनऊ में अब तक कोरोना वायरस से 32 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा दो और मरीजों की मौत हुई है जो कि लखनऊ के बाहर के हैं। जबकि लखनऊ में जहाँ 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है वहीँ आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में 161 तक पहुंच गई   हैं | अकेले जापलिंग रोड पर स्थित एक मकान में रहने वाले 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं  |

इंदिरा नगर में भूतनाथ बाजार के दवा व्यवसाई कोरोना की ज़द पर आ गए। पिता और बेटे दोनों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। इसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की हालत रात में बिगड़ गई। वेंटिलेटर पर रक्खा गया ,मगर डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका पुत्र ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। इसके अलावा लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती फैजाबाद रोड निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक मरीज को सात जुलाई को भर्ती किया गया था । जिसकी आज वेंटिलेटर पर ही को मौत हो गई। इसतरह देखा जाए तो शहर के दो मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में मृतकों का आंकड़ा 30 पहुंच गया।

लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए          हैं ,क्योंकि लेवल-वन के सरकारी कोविड अस्पताल फुल हो चुके हैं। लेवल थ्री के भी एक अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। लिहाजा, रविवार को निजी मेडिकल कॉलेजों में मरीज भर्ती किए गए। साथ ही बिना लक्षण वाले मरीज सोमवार से हज हाउस में भर्ती किए जाएंगे।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के राम सागर मिश्रा अस्पताल, लोक बंधु अस्पताल, ईएसआई अस्पताल में करीब 300 बेड हैं। यह सभी रविवार को फुल हो चुके हैं। यह लेवल वन के कोविड अस्पताल हैं। वहीं लेवल थ्री का कोविड अस्पताल लोहिया संस्थान भी दो दिन से फुल है। ऐसे में हज हाउस में 1000 बेड तैयार हैं। यहां सोमवार से बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। ऐसे ही प्रसाद इंस्टीट्यूट में 70 बैड तैयार हैं। कुछ मरीजों को यहां भी शिफ्ट किया जाएगा। ये जानकारी खुद सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने दी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read