लखनऊ में कोरोना का क़हर बरक़रार ,तमाम सक्रियता के बावजूद लोग मजबूर
लखनऊ ,संवाददाता महबूब हन्फी । उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम प्रदेश सरकार सिर्फ गाइडलाइन पर गाइडलाइन जारी कर रही है लेकिन कोरोना है कि मानने का नाम ही नहीं ले रहा है |
अगर यही हाल रहा तो निश्चित तौर से ये कहना ग़लत नहीं होगा कि आने वाले समय में हर घर में कोरोना अपनी पैठ बना लेगा |
यू.पी की राजधानी लखनऊ में बीते गुरूवार को जहाँ 621 नए कोरोना पॉसिटिव केस सामने आए थे तो वहीँ आज शुक्रवार को भी 652 नए मामले सामने आए है | प्रदेश की बात कि जाए तो कल गुरूवार को 4,603 नए मामले सामने आये थे | जबकि आज शुक्रवार को 4,600 नए मामले सामने आए है |
Post Views: 1,110