लखनऊ में आज 671 कोरोना मरीज़ मिलने से दहशत, जांच के नाम पर खेल जारी
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में करोना के बिगड़े तेवर कहीं से सही होने का नाम नहीं ले रहे हैं | प्रतिदिन कोरोना महामारी जिस तरह से उत्तर प्रदेश में फैल रही है उससे यह लग रहा है कि आने वाले समय में करोना और ज्यादा बेलगाम होने वाला है | यदि ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश में कोरोना पर अंकुश लगाया जाना असंभव हो जाएगा | लाख कैंप लगाकर जांच की जाए लेकिन फिर भी कोरोना पर अंकुश लगाना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन नजर आ रहा है | यही नहीं कोरोना की जांच में जिस तरह से खामियां हो रही है वह भी एक सोचने का पहलू है | सूत्रों की माने तो डॉक्टरों के द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती करने के बाद उनका ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है वही मरीज भी अब यह बातें सार्वजनिक रूप से कहने लगे हैं | सूत्रों की माने तो कुछ करोना मरीज ऐसे भी थे जिन्होंने अपने को क्वॉरेंटाइन करके बिना किसी दवा के खुद को सही कर लिया | जबकि उनकी जांच पहले पॉजिटिव आई थी और बाद में उनकी जांच नेगेटिव आ गई | अब ऐसे हालात में यह कहना मुश्किल है कि करोना का इलाज डॉक्टर कर भी रहे हैं या नहीं ? बहरहाल सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन पर सोचना लाजिम है |
उत्तर प्रदेश में आज कुल कोरोना वायरस मरीज़ों की संख्या 150061 हो चुकी है जबकि नए संक्रमित लोगो की संख्या 4814 बताई गई है | लखनऊ में आज 671 नए कोरोना पॉसिटिव मरीज़ मिलने से अब लोगों पर दहशत का साया गहरा होता जा रहा है | लखनऊ में अब तक 16656 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अबतक 8994 लोग रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं |
Post Views: 938