HomeCITYलखनऊ में आज 108 कोरोना पॉसिटिव मरीज़
लखनऊ में आज 108 कोरोना पॉसिटिव मरीज़
लखनऊ, संवाददाता । कोरोना वायरस का प्रकोप लखनऊ में ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अपनी दहशत बनाए रखने में अभी भी सफल नजर आ रहा है ।हालांकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने मातहतों के साथ ऑनलाइन बैठक की, लेकिन जब तक कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना का खतरा लोगों के सरों पर मंडराता रहेगा । वैसे तो लखनऊ में कोरोना वायरस के पेशेंट का ग्राफ प्रदेश के अन्य शहरों से काफी ऊंचा होता जा रहा है ,जिसमें अभी कल ही लगभग में 308 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।हालाकी आज का कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 108 के लगभग सिमटा हुआ है ।
हम आपको बताते चलें, कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें खुद को सावधान रखना होगा ,वरना अभी कोई ऐसी वैक्सीन सामने नहीं आई है जो हमारे इलाज के लिए कारगर साबित हो सके । ये अलग बात है कि कल को देखते हुए लखनऊ में आज लगभग 108 मरीज ही सामने आए हैं ।लेकिन कल के पहुंचे आंकड़े के बाद लखनऊ के निवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त था ।लखनऊ में आज 108 मरीज़ों में गोमती नगर में 11, अलीगंज में 9 ,इंदिरा नगर में 9 ,जानकीपुरम में 6 ,कैंट में 6 ,रायबरेली रोड 5 ,एलडीए कॉलोनी में 4 ,महानगर में 4 ,चौक में 4 ,राजाजीपुरम में 4 ,आलमबाग में 3 ,रकाबगंज में 3 ,ताल कटोरा में 3 , हजरतगंज में 3 ,कृष्णा नगर में 2 ,वृंदावन में 2 ,विकास नगर में 2 ,इटावा में 2 ,हसनगंज में 2 ,वजीरगंज में 2 ,शारदा नगर में 2 ,ठाकुरगंज में 2 , सीतापुर रोड में 2 ,मानक नगर में 2 ,अमौसी में 1 ,डालीगंज में 1 ,लालपुर में 1 ,ओमेक्स सिटी में 1 , हुसैनगंज में 1 ,चिनहट में 1 ,सहादतगंज में 1 ,फैजाबाद रोड में सरोजनी नायडू मार्ग में 1 अर्जुनगंज में 1 ,पेपर मिल में 1 ,बिजनौर में एक नीलमथा में 1 तिरावा में 1 और खुर्रमनगर में 1 के नाम शामिल हैं ।
Post Views: 995