HomeCITYलखनऊ में आज कोरोना के 65 नए मामले, इनमे अकेले पीएसी के...
लखनऊ में आज कोरोना के 65 नए मामले, इनमे अकेले पीएसी के 25 जवान शामिल
लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ में आज बुधवार को केजीएमयू लैब से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक़ लखनऊ में कोरोना वायरस अपनी रोज़ दस्तक देने से पीछे नहीं हट रहा है | अब इस वायरस ने पीएसी की तरफ अपनी निगाहें जमा दी हैं | इधर निरंतर पीएसी के जवानों में कोरोना की पुष्टि होती जा रही है ,जो कि अच्छे संकेत नहीं हैं | लखनऊ में आज कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं ,जिनमें पीएसी के 25 जवान शामिल हैं | अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 887 हो गई है ,लेकिन अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी ,जबकि 534 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं | 
लखनऊ में आज मिले कोरोना मरीज़ों में सिविल हॉस्पिटल-3, बलरामपुर हॉस्पिटल 1 ,एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड-5, 10वीं बटालियन पीएसी (नाका) के 25 जवान, महानगर अपार्टमेंट में 11 (एक फ्लोर में ) ,चारबाग़ में 3, इंदिरानगर -8, आस्था जेल, सीएचसी काकोरी , तेलीबाग, कल्याणपुर रोड और मेस हॉस्पिटल में एक-एक केस सामने आए हैं | इसके अलावा काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सामुदायिक स्वस्थ केंद्र को सील कर दिया गया है ,जबकि अन्य कर्मचारियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं |
Post Views: 1,150