HomeUTTAR PRADESHलखनऊ में आज एक बार फिर कोरोना का हंगामा बरपा

लखनऊ में आज एक बार फिर कोरोना का हंगामा बरपा

प्रदेश में कोरोना से हुई 14 लोगों की मौत

लखनऊ,संवाददाता मेहबूब हनफ़ी| एक तरफ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए किसी भी तरह की ढील नही छोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है | नियमों के मुताबिक़ जनता सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर बहार निकल रही है लेकिन फिर भी कोरोना वायरस किसी को छोड़ने को तैयार नहीं है | सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए जनता बाजार ,आफिस , रोडवेज बसों से सफर कर रही है ,बावजूद इसके प्रतिदिन कोरोना वायरस नए नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है |
आज गुरुवार ही की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर कोरोना वायरस धमाका करते हुए लखनऊ के 621 लोगों को अपना शिकार बनाया है | जबकि कोरोना के चलते बीते 24 घंटों में 14 लोगो की मौत हो गई है | इसके अलावा प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 4,603 मामले सामने आए है ।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2396637 पहुँच चुकी है जबकि 1695982 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read