HomeCITYलखनऊ में आए आज भी कोरोना के 16 नए मामले

लखनऊ में आए आज भी कोरोना के 16 नए मामले

अभी तक नहीं लग सका कोरोना पर अंकुश

लखनऊ, संवाददाता | उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे कहीं से कमी तो दूर बल्कि स्थिरता आने का भी गुंजाईश नज़र नहीं आ रही है | आज गुुरुवार को भी कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं | इनमे सरोजनी नगर, राजाजीपुरम, गोमतीनगर ,इंद्रानगर ,जानकीपुरम अवध बिहार सहित पीएसी जवान तथा एक अन्य मरीज़ शामिल है | बताते चलें कि इन 16 नए मरीज़ों में राजाजीपुरम में तीन, सरोजनी नगर में 3, गोमती नगर में 3, जानकीपुरम में 2, अवध विहार में 1, इंदिरानगर में 3, पीएसी जवान 1 और एक अन्य मरीज के नाम शामिल है | इससे पहले बुधवार को आठ लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | ऐसे में राजधानी में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 693 हो गई है | जबकि मृतकों का आंंकड़ा 11 तक पहुंच गया है |
इंदिरानगर निवासी एक पुरुष में जहाँ कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वहीँ विन्रमखंड निवासी एक पत्रकार भी कोरोना वायरस का शिकार हो गया है | बताते चलें कि केजीएमयू में मौलवीगंज की रहने वाली जिस वृद्ध की कोरोना वायरस के कारण से मौत हुई, उसके एक रिश्तेदार में भी संक्रमण की पुष्टि हो गई है | सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में काम करने वाली डालीगंज निवासी एक महिला को जहाँ कोरोना की पुष्टि हुई है ,वहीँ चिनहट निवासी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में काम करने वाली संक्रमित युवती की बहन भी पॉजिटिव मिली है | जो कि चिंतनीय है | देखना ये भी ज़रूरी है कि सीएम हेल्प लाइन में काम करने वाली महिला किसके-किसके संपर्क में आई थी | यही नहीं पुराने लखनऊ के चौक में स्थित
एक मेडिकल स्टोर संचालक भी संक्रमण का शिकार बन गया है | इस तरह अब 493 लोगों के नमूने जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं |

वीआइपी डयूटी में तैनात पीएसी के जवानों में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण

पीएसी के जवानों में तेज़ी से कोरोना संक्रमण फैलने से अधिकारीयों की नींद हराम होती जा रही है ,क्योंकि इससे वीवीआइपी इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है |अब तक जितने भी जवान संक्रमित हुए हैं, वे सभी वीआइपी डयूटी में तैनात थे | जिसमे सबसे ज़्यादा बंदरियाबाग व कालीदास मार्ग के आसपास तैनात किए गए थे | ये देखते हुए सरकार ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ज़रूरी सुरक्षा इंतज़ाम करना शुरू कर दिए हैं | अब तक 10वीं बटालियन पीएसी और 47वीं बटालियन पीएसी के कुल 129 जवानों को बीकेटी के अलग-अलग सेंटर में क्‍वारंटाइन किया जा रहा है | गौरतलब है,अब तक लगभग 47 जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है और 100 से अधिक जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है,हालाँकि इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है | अब सुरक्षा की द्रष्टी से पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाने एहतियात बरती जा रही है | हालाँकि अभी भी इस बात पर संशय बना हुआ है कि पीएसी के जवानों में आखिर संक्रमण कहां से फैला है | इसकी जांच के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है |

डालीगंज में कोरोना मरीज़ों की बढ़ोत्तरी

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर वार्ड के जोशी टोला में रहने वाली एक महिला को कुछ दिनों पूर्व कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण पूर्व हुई जांच में उसे संक्रमित पाया गया था | संक्रमित महिला सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में तैनात थी | इस महिला की रिपोर्ट के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे ,जिसकी आई रिपोर्ट के बाद बुधवार को युवती की मां, पिता व चाची में भी वायरस की पुष्टि हुई | अब डालीगंज में तीन नए कोरोना मरीज मिलने से मरीजों की संख्या दो से पांच हो गई है।

सीएमओ के मुताबिक़

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक ईडी के जोनल कार्यालय व जिला कोर्ट में संक्रमित व्यक्तों के संपर्क में आए कर्मचारियों की भी जानकारी मुहैया करने को कहा गया है | इनकी जांच पांचवें दिन करवाई जाएगी और जिसमें भी संक्रमण पाया गया, उसे आइसोलेट किया जाएगा |

कंटेनमेंट जोन में उतार चढ़ाव जारी

राजधानी में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद अगर कहीं नए कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं तो किसी इलाक़े में कन्टेनमेंट जोन में कमी भी आ रही है |ऐसे ही जहाँ बुधवार को तीन नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया तो वहीँ दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट सूची से बाहर भी कर दिया गया | ये एक अच्छा सन्देश भी है | सीएमओ के तर्जुमान ( प्रवक्ता ) योगेश रघुवंशी ने बताया कि सदर का बाल्मीकि विहार, सुल्तानपुर रोड स्थित ओमेक्स रेजिडेंसी सहित दुबग्गा स्थित चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व आसपास इलाके को बुधवार को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है | इन क्षेत्रों में पिछले 21 दिनों में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है | जबकि मौलवीगंज और डालीगंज का जोशीटोला इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है | इन इलाकों में बैरिकेडिंग व सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश भी जारी किया जा चुका है |

बिना मास्क के किसी को भी न आने दें अस्पताल: सीएमओ

बताते चलें कि बुधवार से निजी व सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से शुरू कर दी गई हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने निजी व सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ को सैनिटाइजर का इस्तेमाल किये जाने , मास्क के साथ फेसशील्ड पहनने, सभी मरीजों व स्टाफ को शारीरिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है | यही नहीं उन्होंने अस्पतालों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा की जो मरीज बगैर मास्क के आए उसे अस्पताल के बाहर ही रोका दिया जाए |
जबतक अस्पताल के अंदर आने वाला व्यक्ति मास्क के स्थान पर अंगौछा, रुमाल इत्यादि नहीं लगाता, उसे अंदर न जाने दिया जाए | यदि संभव हो तो ऐसे व्यक्ति को मास्क उपलब्ध करवाया जाए ,जिसके पास मास्क न हो | जो अस्पताल इसका पालन नहीं करेंगे,उनपर कठोर कार्रवाई की जाए

कोरोना संक्रमण की ज़द पर आने के बाद 24 घंटे के लिए तीन निजी अस्पताल सील

सीएमओ के निर्देश पर राजधानी के तीन निजी अस्पतालों के कई विभागों को कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है | ये वो हॉस्पिटल हैं जहाँ कोरोना संक्रमितों का इलाज हुआ था | संक्रमित मरीज के संपर्क में आए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की सूची भी सीएमओ कार्यालय की ओर से मांगी गई है और उन्हें कोरन्टाइन होने के लिए भी कहा गया है | एसीएमओ डॉ अनूप श्रीवास्तव के बयान के अनुसार फैजाबाद रोड स्थित सुषमा, गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल और एचएल हॉस्पिटल के कुछ विभागों में कोरोना पॉजेटिव मरीज़ों का उपचार किया गया था ,इसलिए इनको भी बंद कर दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read