HomeCrimeलखनऊ में अश्लील फोन कॉल से तंग युवती ने की आत्महत्या
लखनऊ में अश्लील फोन कॉल से तंग युवती ने की आत्महत्या
लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम 18 साल की एक युवती ने छेड़छाड़ और अश्लील फोन कॉल से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
थाने में दी गई तहरीर में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी, इसी दौरान युवक पहुंचा और उसे परेशान किया | इससे तंग आकर बेटी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई | ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | बीकेटी थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक़ पीड़ित के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है | सिंह ने बताया कि सभी कॉल इंटरनेट के माध्यम से की गई हैं इसलिए साइबर क्राइम सेल की मदद से छानबीन की जा रही है |
Post Views: 1,077