HomeCITYलखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे हटाए गए ,डीके ठाकुर ने पद संभाला

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे हटाए गए ,डीके ठाकुर ने पद संभाला

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश शासन ने कल देर रात प्रदेश के 4 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं | जिनमे लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का भी नाम शामिल है | कयास लगाए जा रहें हैं कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले लखनऊ के बंथरा में हुए जहरीली शराब कांड सुजीत पांडे को हटाए जाने का मुख्य कारण है | पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को एडीजी (एटीसी) सीतापुर बनाया गया है और एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्‍त किया गया है | यही नहीं आधी रात के बाद ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने का आदेश डीके ठाकुर को दिया गया | डीके ठाकुर ने आधी रात के बाद ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है |

डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है और राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है |

आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी इस मामले में कार्रवाई की गई है | लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय, फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित किया गया है जबकि लखनऊ-फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी पर भी करवाई कि गाज़ गिरी है | लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह और फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी को हटा दिया गया है | लखनऊ-फिरोजाबाद के डीईओ को आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया  है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read