HomeCrimeलखनऊ के जामा मज़ार का संचालक काले बाबा सेक्स रैकेट चलाने...

लखनऊ के जामा मज़ार का संचालक काले बाबा सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार

लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में जहाँ पुलिस द्वारा कई सराहनीय कार्य किये गए वहीँ ठाकुरगंज पुलिस के कुछ सिपाहियों और चौकी इंचार्जों की मिली भगत के चलते जुआ, सेक्स रैकेट और अन्य जरायम के धंधे चरम पर हैं | किसी पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज करवाना और किसी पीड़ित को न्याय न मिलना एक आम बात हो चुकी है | बहरहाल आज हुसैनाबाद स्थित जामा मजार के संचालक काले बाबा को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है |

काले बाबा इलाज के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करवाता था | क्षेत्र के एक व्यक्ति की माने तो इस प्रकरण में वो कई बार स्थानीय पुलिस से मौखिक रूप से शिकायत कर चूका था ,लेकिन पुलिस इस मामले में साबुत मांगती थी | मज़ार के अरीब -क़रीब रहने वालों का कहना है कि जब पुलिस ने साथ नहीं दिया तो हम क्षेत्र वासियों ने काले बाबा पर नज़र रखना शुरू की | जिसका आज परिणाम सामने आ गया |
लोगों ने एक महिला और पुरुष को मजार के अंदर बने कमरे से आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़कर काले बाबा की करतूत को पहले सोशल मीडिया पर वायरल किया फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी |
जबतक पुलिस काले बाबा को गिरफ्तार करती तब तक कुछ लोगों ने बाबा के घिनौने कृत से नाराज़ होकर बाबा की पिटाई भी की | आरोप है कि काले बाबा कमरे से सटे कमरे में सेक्स रैकेट चला रहा था |

इस मामले पर एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि मजार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है |

पुलिस की पूछताछ में काले बाबा ने बताया है कि वह सफ़ेद दाग या बच्चे न होने की समस्या का इलाज करता था | इसी की आड़ में वह महिलाओं से धंधा भी करवाता था | मजार के अंदर इस गंदे काम को होता देखकर आस-पास के लोगों में काफी दिनों से रोष व्याप्त था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read