HomeCITYरौजा ए फातमैन में दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस आज

रौजा ए फातमैन में दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस आज

रौजा ए फातमैन में दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस आज

लखनऊ, संवाददाता। हज़रत इमामे हसन अस के नाम से मंसूब दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस का आज 21 जमादी उस सानी 1445 हि० मुताबिक 4 जनवरी बरोज़ जुमेरात बमकाम रोजा ए फातमैन में बादे नमाजे मगरिबैन, 7 बजे शब में एहतमाम होगा।
इस दस्तरख्वान की बुनियाद शहजादा खुर्रम साहब ने डाली थी लेकिन इस अजीमुश शान दस्तरख्वान का एहतमाम कमेटी की जानिब से किया जाता है। तमाम मोमेनीन से इस दस्तरख्वान में शिरकत की दरख्वास्त की गई है ।
मशहूर वा माअरूफ समाज सेवक वा डॉक्टर उमंग खन्ना साहब, डॉक्टर आसिम रिज़वी साहब डॉक्टर सुभाष साहब को आज के इस प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी बनाया गया है।
दस्तरख्वान में कमेटी के सद्र जनाब कायम रजा खान,जनाब मौलाना एस. शौजब जरवली, जनाब एम. रज़ी हुसैन भी शामिल रहेंगे। जबकि कमेटी के सेक्रेट्री में तकी कौसर नेहाल, शजर अब्बास रिज़वी, मौहम्मद अंसार अली खान और मिंबरों में अरशद रिज़वी, मोहसिन सईद आबिदी, मौहम्मद हुसैन रिज़वी,आमिर अली ख़ान, अरबाज़ अली खान, वहीद अब्बास शब्बू ,चांद, आकिल हुसैन मेज़बानी के फरायज अंजाम देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read