रियल स्टेट कारोबारी सुनील सिंह पर गोली चलाने वाले तीन गिरफ्तार 2 फरार
350 सीसीटीवी कैमरे और 100 मोबाईल नम्बरो की हुई पड़ताल 50 लागो से हुई पूछताछ
वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने दिया 20 हज़ार का इनाम
लखनऊ। संवाददाता, चार दिन पूर्व लखनऊ के पीजीआई के असंल सिटी मे रियल स्टेट कारोबारी सुनील सिंह पर हुए कातिलाना हमले की गुत्थी को लखनऊ पुलिस चार दिनो के अन्दर सुलझाते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर अस्लहे बरामद किए है। लखनऊ पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाली इस सनसनी खेज़ घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा गठित की गई पुलिस की टीमो ने दिन रात एक साढे तीन सौ सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले और सौ से अधिक मोबाईल नम्बरो को सर्विलांस पर लेकर उनकी गहन जाॅच पड़ताल की पुलिस की टीमो ने घायल सुनील सिंह के पुराने विवादो को खंगाला और विवादो को सूची बद्ध कर करीब 50 लोगो से पूछताछ की जिससे पुलिस ने भलिभांति ये अन्दाज़ा लगा लिया कि सुनील पर कातिलाना हमले का मुख्य आरोपी आशीष सिंह नाम का व्यक्ति हो सकता है। जाॅच मे मुतमईन होने के बाद पुलिस ने पता लगा लिया कि आशीष सिंह और सुनील सिंह के बीच मिटटी उठवाई के सम्बन्ध मे गहरा विवाद चल रहा था । आशीश मिटटी उठान के काम मे सुनील सिंह से पैसे की उम्मीद रखता था और इस काम मे अपना वर्चस्व भी बनाना चाहता था। पुलिस ने घटना का मक़सद खंगालने के बाद अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया तो पुलिस को कामयाबी मिल गई । पीजीआई पुलिस ने क्राईम ब्रान्च की मदद से बुद्धवार की सुबह उठरेठिया क्रासिंग शहीद पथ के पास से एक टाटा सफारी को रोक कर उसके उसमे सवार तीन लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो घटना की सच्चाई परत दर परत खुलती चली गई । गिरफ्तार किया गए तीन लोगो मे से एक चालक अमरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि लगभग दो महीने पहले मिटटी के विवाद मे प्रभुत्व स्थापित करने व सुनील सिंह से बदला लेने की नियत से आशीश सिंह ने गोमती नगर स्थित सरयू अपार्टमेन्ट के पीछे अपने घर मे सुनील सिंह की हत्या की योजना बनाई थी। उसने पुलिस को बताया कि इस योजना मे उसके साथ आशीश सिंह , शूटर संजय उर्फ टिल्लू, आदित्य उर्फ गुडडू शामिल था अमेरन्द्र ने एक सप्ताह पहले सुनील सिंह के घर की रैकी करने की बात भी कुबूल की है। अमेरन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसने आशीश के कहने पर ही उसके घर मे रख्खे असलहे शूटर संजय उर्फ टिल्लू, आदित्य व अशफाक को दिए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना मे शामिल मास्टर माईन्ड आशीश सिंह और आदित्य नारायाण उर्फ गुडडू की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली चुनौती पूर्ण इस घटना के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस की टीमो को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 20 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान कर दिया। आज गिरफ्तार किया गया संजय उर्फ टिल्लू हत्या के प्रयास ब्लात्कार और गैंग्स्टर के मामले मे साल 2013 मे जेल गया था गिरफ्तार किया गया गुडडू हरदोई सीतापुर लखनऊ मे हुई कई चोरी और नकबज़नी की घटनाओ मे शामिल रहा है इसके सम्बन्ध मे पुलिस और जाॅच कर रही है।