राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ, संवाददाता | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जीपीओ पार्क लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की | योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने ट्वीट पर शहीद दिवस को याद करते हुए लिखा कि आप की शिक्षाएं व आदर्श हमें रामराज की संकल्पना के निकट ले जाती हैं और एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं | 30 जनवरी 1948 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है | इस अवसर पर जहाँ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद किया वहीँ समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन गांधीजी के अहिंसा के विचार एवं प्रयोग आदि किसान आंदोलन में शक्ति प्रदान कर रहे हैं ,इस संघर्ष में सबसे बड़ी शक्ति यह विश्वास ही है कि असत्य पर सत्य की जीत होती है और ऊपर वाला आखिर सच का साथ देता है |
Post Views: 1,218