HomeUTTAR PRADESHरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लग सकती है रोक,हाईकोर्ट में याचिका दायर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लग सकती है रोक,हाईकोर्ट में याचिका दायर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लग सकती है रोक,हाईकोर्ट में याचिका दायर

लखनऊ,संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है।

याचिका में शंकराचार्य की आपत्तियों का हवाला देते हुए इसे सनातन परंपरा के खिलाफ बताया गया है। आरोप है कि बीजेपी 2024 के लोक सभा के चुनाव का लाभ उठाने के लिए यह आयोजन कर रही है।याचिकर्ता ने कहा है,पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाई जाए।
गाजियाबाद के भोला दास की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शंकराचार्य की आपत्ति है। पौष महीने में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते हैं । इसके अलावा मंदिर अभी अपूर्ण है और अपूर्ण मंदिर में किसी भी देवी, देवता की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हो सकती है।
इसके अलावा पीएम और सीएम योगी का इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना संविधान के ख़िलाफ़ हैं।
याचिका में कार्यक्रम को केवल चुनावी स्टंट कहा गया है ।
इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read