HomeSTATEराममंदिर निर्माण मामले में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का क्रोध मोदी और योगी...
राममंदिर निर्माण मामले में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का क्रोध मोदी और योगी पर बरसा
लखनऊ (सवांददाता) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने धर्मादेश जारी कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कहते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं को केंद्र व राज्य सरकार पूरा करे। उन्होंने ये बात आज काशी में तीन दिनों तक परम धर्म संसद चलने के बाद कही है |
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रामानंद ट्रस्ट करेगा और अवरोध को दूर कराने का प्रयास संत करेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से हम मुकदमा जीत चुके हैं। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने केंद्र और राज्य सरकार पर ज़बानी हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी राममंदिर निर्माण मामले में कटघरे में खड़े हुए है | उन्होंने राममंदिर निर्माण मामले में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बहुत नाराज़गी भरे अंदाज में दिए |
उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती| इसलिए केंद्र और प्रदेश की सरकार को चाहिए की वो भगवान राम के जन्मस्थल पर शीघ्र ही मंदिर बनाये जाने के लिए चाहे क़ानून लाये या फिर किसी और या किसी भी दशा में शीघ्र मंदिर बनाये जाने पर विचार कर ले |
Post Views: 854