राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की आउटलेट पर बेचा जायेगा टमाटर और प्याज़
लखनऊ, संवाददाता | शहर में कुछ समय से सब्जियों की कीमतें आसमान छूती नज़र आ ही थीं | जिन कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार ने नई रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया है | एक ओर जहाँ योगी सरकार ने प्याज़ के स्टॉक लिमिट तय करने का निर्णय लिया वहीं, दूसरी ओर आम जनता को सीधे तौर पर राहत पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया | उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना को लागू करने का योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं |
सरकार की तरफ से इस संबंध में सब्जी मंडियों की समिति तैयार की जा रहीं है | जिन्हे पराग डेयरी
हाफेड और राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की आउटलेट पर बेचा जायेगा |
बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में प्याज की उपलब्धता और जमाखोरी पर सख्ती के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने के निर्देश दिए हैं | इसी संबंध में प्रदेश सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी | इस आदेश को मद्देनज़र रखते हुए खुदरा व्यापारी 2 मीट्रिक टन तक प्याज भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज रख सकते हैं | यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी |
Post Views: 1,021