राजा भैया और उनके समर्थकों ने राममंदिर निर्माण के लिए दिया लगभग 4से 5 करोड़ का दान
लखनऊ,संवाददत्य | अधिकतर राजीनतिक दलों में पैठ बनाए रखने में सफल बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया ने अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो होने के कुछ दिनों बाद ही लगभग 4 करोड़ रूपए की राशि दान कर फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं | राम मंदिर निर्माण के लिए इतना बड़ा चंदा शायद अभी तक किसी ने नहीं दिया होगा | बहरहाल शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया और उनके समर्थकों ने राममंदिर के लिए 4-5 करोड़ की धनराशि दान की है | इस दौरान कुंडा के बेती कोठी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे |
यही नहीं राम मंदिर निर्माण के लिए सुबह 11 बजे बेती कोठी में महादान के लिए कैम्प भी लगाया गया, जहां राजा भैया के हजारों सर्मथकों ने पहुंच कर महादान किया |
जानकारी के मुताबिक राजा भैया और उनके समर्थकों के अलावा जनसत्ता और लोकतांत्रिक दल के नेताओं ने भी इस महादान के कार्य्रकम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है | इसके अलावा पूर्व मंत्री व राजा भैया के चचेरे भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप ने भी करोड़ों की धनराशि दान करने का दावा किया है |
अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने बताया कि राममंदिर के निर्माण के लिए दान की गई राशि को गुप्त रखा गया है | उन्होंने दावा किया कि 4 से 5 करोड़ की धनराशि राममंदिर के निर्माण में दान की गई है |
गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए मुहिम जारी है| इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया था |
Post Views: 684