HomeCITYराजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

राजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

लखनऊ ,संवाददाता |कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के मरीज़ों को मानों कोरोना वायरस ढूंढ -ढूंढ कर अपनी ज़द में लेकर उनकी मौत के साथखेल खेल रहा हो | अधिकतर मृतक वही हैं ,जिनकी इम्मुयनिटी पावर कमज़ोर है , कोरोना वायरस उनपर ही क़हर बनकर बरस रहा है | आज राजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय एक पुरुष की कोरोना वायरस ने जान ले ली |
मृतक को सर्दी जुकम और बुखार हुआ था | मृतक के घरवाले मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे ,बलरामपुर पहुंचकर उनकी जांच कराई गई और जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई | बताते चले 20 जून को मरीज को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था | केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज की हालत गंभीर थी | उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही थी जिस कारण प्रातः लगभग आठ बजे मरीज की मौत हो गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read