HomeINDIAराजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा आई खुलकर सामने
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा आई खुलकर सामने
लखनऊ,संवाददाता | फ़ोन टेपिंग मामले में अब भाजपा गजेंद्र सिंह शेखावत की हिमायत में खुलकर उतर आई है |राजस्थान में जारी सियासी घमासान अब राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनता हुआ नज़र आ रहा है | कई दिनों से चल रहा सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है | गहलोत सरकार के खिलाफ बागी विधायकों के सरकार गिराने के आरोप ने तूल पकड़ लिया है |अब मैदान में भाजपा भी उतर आई है भाजपा ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बचाव किया है |
Post Views: 842