HomeCITYराजधानी के13 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
राजधानी के13 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, शुक्रवार को 13 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है | जिनमे ठाकुरगंज निवासी एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना की हुई जाँच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,जबकि तीन पीएसी जवान, तीन आलमबाग के मरीज, एक मड़ियांव निवासी भी कोरोना से संक्रमित है | लखनऊ के इन नए कोरोना मरीज़ों को मिलकर अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 935 हो गई है |
प्रशासन ने ठाकुरगंज ,आलमबाग और मड़ियांव सहित पीएसी के जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया है | इनमे होने वाला कोरोना कहीं दूसरों को अपनी चपेट में न ले ले ,इसलिए अभी से प्रशासन सतर्क हो गया है |
Post Views: 1,056