HomePOLITICSयोगी सरकार पढ़ने वाले छात्रों के हाथ में केवल झुनझुना थमाने ...
योगी सरकार पढ़ने वाले छात्रों के हाथ में केवल झुनझुना थमाने में लगी हुई है :ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के निर्धन छात्रों को इस वर्ष 2 अक्टूबर को ना तो छात्रवृत्ति मिलने वाली है और न ही शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी | कोरोना काल के कारण शिक्षण संस्थानों में बहुत ही कम छात्रों का डाटा फॉरवर्ड किया गया है | जिस कारण से यह संकट उत्पन्न हुआ है |
इस मामले को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर तंस करते हुए कहा कि योगी सरकार पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति ना देकर उनके हाथ में केवल झुनझुना थमाने में लगी है |उन्होंने ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की योगी सरकार के पास फिल्म सिटी बनाने के लिए पैसा है , लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति देने के लिए पैसा नहीं है | इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज बुधवार को अपने ट्वीट से लिखा कि योगी सरकार के पास फिल्म सिटी बनाने के लिए पैसा है लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए पैसा नहीं है | उन्होंने कहा कि एक नौजवान रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खा रहा है तो वहीं योगी सरकार पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति ना देकर उनके हाथ में केवल झुनझुना थमाने में लगी है |
Post Views: 2,973