संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज पहुंचे वाराणसी
लखनऊ (सवांददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र पहुंचने से पूर्व ही आज देर शाम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी वाराणसी पहुंच गए है | कल जहाँ नरेंद्र मोदी दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा सात का शिलान्यास करेंगे, वही वाराणसी में करीब तीन घंटे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग ढाई हजार करोड़ की परियोजनाओं का जनता को तोहफा देंगे। हालाँकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज मोहन भागवत के वाराणसी के पहुंचने का कुछ खास उद्देश्य भी हो सकता है | वैसे तो मोहन भागवत आज से 16 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश के 6 प्रांतों के 250 प्रचार प्रमुखों के साथ राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण व जल संचयन पर सन्देश देंगे वो आज वाराणसी के बावतपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ से वो कोइराजपुर के लिए रवाना हो गए जहाँ व्यास बाग स्थित निर्माणाधीन कॉलेज परिसर में संघ प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया |
नरेंद्र मोदी कल वाराणसी को अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ एक बंदरगाह भी देंगे, जिससे कि वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा। आज मोदी की जनसभा स्थल से लेकर बंदरगाह, रामनगर के शुभारंभ की तैयारियों की अंतिम रूप रेखा की समीक्षा भी हो चुकी है | हालाँकि नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस ने काफी सख्त इन्तेज़ामात किये हैं। आज से ही सभास्थल और बंदरगाह एसपीजी के घेरे में हैं। इस दौरान सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों ने आज पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। एसपीजी ने वाजिदपुर में सभास्थल तथा बंदरगाह को अपने कब्जे में ले लिया है। एडीजी सुरक्षा के निर्देशन में यहां एसपीजी व पुलिस अधिकारियों ने बाबतपुर से सभास्थल तक तथा रामनगर में रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया।