HomeINDIAमुजफ्फरपुर बालिका ग्रह रेप कांड मामले को लेकर जंतर-मंतर पर हुआ धरना

मुजफ्फरपुर बालिका ग्रह रेप कांड मामले को लेकर जंतर-मंतर पर हुआ धरना

लखनऊ (सवांददाता) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ धरना दिया| राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लगातार नीतीश सरकार को इस मामले पर घेर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को फांसी की सजा हो। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर ज़बानी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पिछले एक साल में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, अलग-अलग जिलों में लगातार गैंग रेप के केस दर्ज हो रहे हैं। तेजस्वी ने आगे कहा बाल आयोग की रिपोर्ट आने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने के 2 महीने बाद एफआईआर दर्ज की गई पर उसमें ब्रजेश का नाम गायब था। ब्रजेश नीतीश के करीबियों में से है इसीलिए उसपर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read