HomeBIHARमुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण के आरोपी पर कोर्ट में फेंकी गई...

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण के आरोपी पर कोर्ट में फेंकी गई स्याही, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

लखनऊ (सवांददाता) बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण का मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद दर्जनों महिला संगठनों और राजनितिक दलों ने बिहार सरकार पर इस मामले में आरोप लगाया था कि सरकार के सरक्षण में ये घिनौना कर्त्य जारी हैं| निरंतर इस मामले पर मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किये जाने कि मांग की जा रही थी| बताते चले कि बृजेश ठाकुर के तीन भाषाओँ में समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं, इनमे हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी का समाचार पत्र शामिल हैं| आज इस मामले के मुख्य आरोपी को जब कोर्ट में लाया गया तो उसने कहा कि बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न में फसाया जा रहा हैं, जब्कि किसी भी बच्ची ने मुझ पर आरोप नहीं लगाया हैं| उसने कहा मेरे समाचार पत्र बंद करवाने की ये एक साज़िश हैं|
अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्र शेखर वर्मा से भी लगातार संपर्क बना रहता था| इस बात का रहस्य सीबीआई ने खोलते हुए बताया कि बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले में दोनों के बीच कई बार बात-चीत हुई थी| बताते चले कि आज समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने मंत्री पद से मुख्यमंत्री नितीश कुमार को इस्तीफा सौप दिया हैं| उन्होंने सीबीआई से मांग की हैं कि वो ब्रजेश ठाकुर की कॉल डिटेल निकलवाए जिससे पता चले कि वो कौन-कौन से राजनेताओं और अधिकारीयों से बात करता था| उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट को भी सीडीआर को देखना चाहिए कि ब्रजेश ठाकुर के किस -किस से सम्बन्ध थे| सीबीआई जांच में ब्रजेश के कॉल डिटेल से पता चला कि मंजू वर्मा की अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर से बात होती थी| हालाँकि इस मामले पर सफाई देते हुए मंजू वर्मा ने कहा कि ऐसे पदों पर रहने वालो को सभी से बात करना पड़ती हैं, उन्होंने कहा ये अलग बात हैं कि वो अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के चरित्र के बारे में नहीं जानती थी| खासबात तो ये हैं कि मुख़्यमंत्री नितीश द्वारा ये तो कहा गया था कि इस मामले पर वो किसी को नहीं बक्शेगे लेकिन उनकी कार्यवाही से पूर्व ही मंजू वर्मा ने खुद ही इस्तीफा दे दिया हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read