HomeCITYमुख्यमंत्री कोष और इमरान कुरैशी की सूझबूझ से सेक्टर वार्डेन सालेहीन की...
मुख्यमंत्री कोष और इमरान कुरैशी की सूझबूझ से सेक्टर वार्डेन सालेहीन की बची थी जान
महबूब हनफ़ी
लखनऊ,संवाददाता | नागरिक सुरक्षा याहिया गंज प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय जौहर के अथक प्रयासों के बाद सेक्टर वार्डेन सालेहींन को मुख्यमंत्री कोष से चिकित्सा सहायता मिलने के बाद सेक्टर वार्डेन सालेहीन की जान बच सकी।
बताते चलें कि सालेहीन की ड्यूटी कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉक डाउन में राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री वितरण के दौरान लगाई थी | सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डेन श्री सालेहींन सामाजिक दूरी का कार्य कर रहे थे ,तभी उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा जिन्हें तत्काल पोस्ट वार्डन इमरान कुरेशी द्वारा निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया , डिवीजनल वॉर्डन संजय जौहर द्वारा तत्काल सूचना चीफ वार्डन श्री अमरनाथ मिश्र व सहायक उप नियंत्रक इरफान उल हुदा उपनियंत्रक श्री जयराज तोमर जी को दी गई।चीफ वॉर्डन द्वारा हर सम्भव सहायता के आश्वासन के बाद उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुरू हो गया | जहां उन्हें 15 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया ।
सालेहीन के परिजनों ने सिविल डिफेंस के डिप्टी डिविजनल वार्डन एन के शुक्ल,स्टाफ ऑफिसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन इमरान कुरेशी सहित सबके प्रति आभार व्यक्त किया। डिवीजनल वॉर्डन संजय जौहर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आर्थिक सहायता देकर इलाज में सहायता की जिससे सालेहीन की जान बच सकी और खुद सालेहीन ने भी जहाँ अपने लोगों का शुक्रिया अदा किया वहीँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया है |
Post Views: 702