HomeINDIAमुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी
मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ,संवाददाता | ये कौन मसखरे होते हैं जो ,फ़र्ज़ी धमकी देकर जहाँ पुलिस को हलकान करते हैं वहीँ खुद भी जेल जाने को तैयार होते हैं | इस तरह के ढेरों मामले नज़ीर बन चुके हैं | धमकी देने वाले अधिकतर वो लोग निकले हैं जिनका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं होता ,बस अपना नाम करने की चाह या मूर्खता भरी हरकतें करने वाले इस तरह की हरकतें करते हुए नज़र आते हैं | राजस्थान में आज (शुक्रवार) को एक आरोपी की वजह से पूरे पुलिस कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। आरोपी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि धमकी देने के कुछ ही देर बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस धमकी से पुलिस के हाथ पैर फूले रहे |
Post Views: 851