HomeINDIAमहिलाओं के लिए ट्रेनों में लगेगी सेनेटरी नैपकिन मशीन, पांच रूपए में...

महिलाओं के लिए ट्रेनों में लगेगी सेनेटरी नैपकिन मशीन, पांच रूपए में मिलेगा एक नैपकिन 

लखनऊ (संवाददाता) झाँसी से गुजरने वाली छह ट्रेनों में अब महिलाओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों के साथ- साथ अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सेनेटरी नैपकिन (पैड) मशीन लगाई जाएगी। खासबात ये है की ट्रेनों में पांच  रुपये  में एक सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध  होगा। सरकार की इस  सोच और अमल से महिलाओं की बड़ी समस्या दूर हो सकेगी।
यही नहीं बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर के दौरान महिला यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनज़र रखते हुए रेलवे ने एक कदम और बढ़ाया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। छोटे आकार की मशीनें किसी भी ट्रेन में एक या दो स्थानों पर लगाई जाएंगी। जिसमें पांच रुपये का सिक्का डालकर सेनेटरी नेपकिन लिया जा सकता है । जानकारी के मुताबिक़ हर मशीन की क्षमता  25 नेपकिन निकालने की होगी। समय-समय पर इसमें नेपकिन की रीफिलिंग की जाएगी। जिस कोच में यह सुविधा होगी, उसकी जानकारी ट्रेन के बाहर गुलाबी रंग से प्रदर्शित की जाएगी, जिससे महिला यात्री को मशीन लगी होने की जानकारी हो सके। जिन छह ट्रेनों से इसकी शुरुआत होगी उनमे ट्रेन नंबर 12626-12625 केरला एक्सप्रेस, ट्रेन 12617-12618 मंगला एक्सप्रेस, 12137-12138 पंजाब मेल, 12533-12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 12627-12628 कर्नाटका एक्सप्रेस, 12707-12708 आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस  शामिल है। वेंडिंग मशीनों में रीफिलिंग का काम मॉनीटरिंग ट्रेन कैप्टन करेंगे। खत्म होने पर मशीनों में नेपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ज़ाहिर है अभी तक इस तरह की सुविधा न होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,मगर सरकार की इस शुरुआत से महिलाओं को आराम हो जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read