HomeCrimeमहिलाऐं अपने पति को मृत बता कर ले रहीं थी विधवा पेंशन...

महिलाऐं अपने पति को मृत बता कर ले रहीं थी विधवा पेंशन , खुला राज़

लखनऊ,संवाददाता | अपने पति के जीवन की कामना करने वाली पत्नी क्या अपनी आवश्यकता के आगे अपने पति को मृत घोषित कर सकती है ? ज़ाहिर है सभी एक ज़बान में कहेंगे कि नहीं, लेकिन इस तरह कि एक घटना आज प्रकाश में आई है | मामला उत्‍तर प्रदेश के बदायूं का है जहाँ पति को मृत बताकर सुहागिन महिलाओं द्वारा विधवा पेंशन योजना का लाभ लिया गया है | इस मामले के खुलासे के बाद प्रशासन ने 106 ऐसे मामले ढूंढे हैं | इस मामले को लेकर डीएम कुमार प्रशांत ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है |

बदायूं के जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल 106 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति को मृत दिखा कर पेंशन का लाभ लिया है | उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनमें महिला ने पहले पति के मरने के बाद पेंशन लेना शुरू किया था, लेकिन दूसरे विवाह के बाद उसे बंद नहीं कराया | अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सुहागिन मिली सभी महिलाओं की पेंशन रोकी जा रही है और उन्हें पेंशन के रूप में अब तक दी गई धनराशि की वसूली भी की जाएगी | इसके अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इसके अलावा 891 ऐसी महिलाएं भी हैं जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके खाते में पेंशन की रकम जा रही है, उसे भी बंद किया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read