HomePOLITICSमध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान से पता चला, ईवीएम से जीतती...
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान से पता चला, ईवीएम से जीतती है भाजपा
लखनऊ ,संवाददाता | मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को एवीएम के बजाए मतपत्र से करवाए जाने की कोंग्रेस की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है, कांग्रेस हार के डर से ईवीएम के स्थान पर मतपत्र से चुनाव कराना चाहती है। हालाँकि भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के इस बयान से पता चलता है कि ईवीएम के कारण भाजपा चुनाव जीतती है और कांग्रेस चुनाव हारती है | क्योंकि उन्होंने स्वयं ये बात कही है कि कांग्रेस चुनाव हारने के डर से ईवीएम के स्थान पर मतपत्र से चुनाव चाहती है | उनके इस बयान ने ईवीएम पर शक और गहरा दिया है | बताते चलें ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देकर मांग कि थी कि चुनाव ईवीएम के स्थान पर मतपत्र से करवाए जाएं |
राकेश सिंह ने ये बात आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही | उन्होंने पुराने राग को अलापते हुए ये भी कहा कि जहाँ कांग्रेस ईवीएम से चुनाव जीत जाती है वहां मतपत्र से चुनाव करने की बात नहीं करती है| उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराए जाने की कांग्रेस की मांग का भाजपा पुरजोर विरोध करती है।हालाँकि जिस तरह वो ईवीएम की हिमायत कर रहे हैं और उनको अपनी पार्टी की जीत पर इतना ही भरोसा है तो आखिर वो मतपत्र से चुनाव करवाए जाने के विरुद्ध बयान क्यों दे रहे हैं ? यदि ये कांग्रेस सहित सभी भाजपा विरोधी दलों को शिकायत है तो भाजपा को चाहिए कि एक बार फिर से लोकसभा से लेकर विधान सभा सहित सभी चुनाव मत पत्र से करवाकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दे ही दे |
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त वीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस ने कहा गया है कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और पिछले चुनाव का मतदान ईवीएम मशीन द्वारा कराया गया था।
वर्तमान परिस्थितियों में विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम से संपन्न हुए मतदान का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा, साथ ही प्रदेश के मतदाताओं में ईवीएम मशीन को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं।
Post Views: 636