मथुरा और काशी का मामला चाय पीते में निपटा लेंगे : साक्षी महाराज
लखनऊ ,संवाददाता | उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या में होने जा रहे राम जन्म भूमि पूजन के संबध में कहा कि जो लोग पहले राम जन्मभूमि का विरोध कर रहे थे, वही अब वहां जाने के लिए उत्सुक है | उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में नए युग का शुभारंभ होने जा रहा है | अयोध्या पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बहुत ही शुभ मुहूर्त में राम जन्म भूमि का पूजन होने जा रहा है | सांसद ने मुस्लिम समुदाय की प्रशंसा करते हुए एक नया शिगूफा छोड़ दिया है | उन्होंने कहा कि जो स्थित अयोध्या में थी वैसी स्थिति ना काशी में है और ना मथुरा में, यहां किसी तरह के आंदोलन की आवश्यकता नहीं है | हिंदू मुस्लिम एक साथ टेबल पर बैठकर चाय पीते हुए इसका निस्तारण कर लेंगे | साक्षी महाराज ने कहा श्रद्धालु अयोध्या ना पहुंचकर घरों में ही दीप जलाकर दिवाली की खुशियां मनाएं |
Post Views: 865