HomeCITYभारत का मुसलमान एक सच्चा देश भक्त -डॉ0 इन्द्रेश कुमार
भारत का मुसलमान एक सच्चा देश भक्त -डॉ0 इन्द्रेश कुमार
लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ में आज दोपहर 3 बजे बालागंज के जल निगम रोड पर स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यालय में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस प्रचारक डॉ0 इन्द्रेश कुमार ने शिरकत की | उन्होंने राम मंदिर निर्माण में जहां भारत के मुसलमानों से बढ़ चढ़ कर योगदान की अपील की वही इस बात की खुशी जताई कि भारत का मुसलमान एक सच्चा देश भक्त है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई जिस तरह राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए आगे आ रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।
इस अवसर पर जहाँ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया वहीं कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों ने भी दिल खोलकर योगदान किया, खासकर बड़ो के साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी योगदान के लिए रखे गए गुल्लक में अपना योगदान दिया।
Post Views: 1,218