HomeINDIAभारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ,12 मई से ट्रेने आ ...

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ,12 मई से ट्रेने आ जाएंगी पटरी पर

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस के खौफ से जी रही भारत की जनता अब कोरोना वायरस के साथ अपने जीना शुरू करने वाली है ,अभी जहाँ सरकारी कार्यालओं को कुछ शर्तों के साथ खोला गया है तो वहीँ अब रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी का तोहफा दिया है | अभी तक तो प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाए जाने का एक बड़ा मसअला था लेकिन अब किसी के लिए भी कोई मामला नहीं रह जाएगा | 12 मई से भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है है।ये अलग बात है कि प्रारम्भ में 15 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा लेकिन ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 11 मई से ही शुरू कर दी जाएगी।

जबकि 2 मई से सभी ट्रेनें दिल्ली से शुरू की जाएंगी। शुरूआत में रेलवे द्वारा अभी 15 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर कल शाम चार बजे से शुरू हो जाएगी।सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।उन यात्रिययों को अंदर प्रवेश कि आज्ञा नहीं दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म नहीं होगा | यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा |

रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना का निर्माण किया है। शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read