HomeINDIAभारतीय जनता पार्टी के विधायक का हृदय गति रुकने से निधन
भारतीय जनता पार्टी के विधायक का हृदय गति रुकने से निधन
लखनऊ ,संवाददाता |ओडिशा के बालेश्वर सदर से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और 61 वर्षीय विधायक मदन मोहन दत्ता का दिल का दौरा पड़ने से आज प्रातः निधन हो गया | ये अलग बात है कि उनकी मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई ,लेकिन वो यकृत से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे |
बताते चलें कि स्व.मदन मोहन अपने पीछे अपनी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है को छोड़कर इस संसार को अलविदा कह गए |
स्व.दत्ता ने 2019 में भाजपा के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और दो बार से विधायक रहे | उन्होंने जीतन प्रदीप दास को हराकर विधायकी हासिल कि थी | वह भाजपा की बालेश्वर जिला इकाई के अध्यक्ष और बालेश्वर जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे | उनके मौत कीखबर मिलते ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की |
Post Views: 982