HomeUTTAR PRADESHभाजपा नेता, महेश लोधी अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार

भाजपा नेता, महेश लोधी अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार

लखनऊ,संवाददाता | बुलंदशहर भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को संपत्ति विवाद में रिश्ते के भतीजे का अपरहण और हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है | पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता समेत दो लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर ये कार्रवाई की है | बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 जुलाई को एक टैक्सी चालक नीरज वर्मा घर से भाजपा नेता के बुलाने पर कार से गया था, लेकिन नीरज देर रात तक घर नहीं लौटा | जिसके बाद नीरज के परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी नीरज का कोई पता नहीं चल सका | आखिरकार परिजनों ने नगर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई | एसएसपी ने बताया कि इसके बाद अगले दिन 28 जुलाई को नीरज की कार अलीपुर के नजदीक मिली, वही नीरज कश्यप नहर के किनारे बरामद हुआ | नीरज की पत्नी गुंजन ने महेश लोधी उनके भाई के पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है | महेश लोधी भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष है एसएसपी ने बताया कि नीरज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण सिर में भारी वस्तु से चोट लगना बताया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read