HomeCITYबढ़ता जा रहा है लखनऊ में कोरोना का खतरा , आज चार...

बढ़ता जा रहा है लखनऊ में कोरोना का खतरा , आज चार की मौत , 197 कोरोना पॉसिटिव मरीज़

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में जिस तरह कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है ,उससे ये महसूस हो रहा है कि आज नहीं तो कल प्रदेश की योगी सरकार को प्रदेश में बेलगाम होते जा रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा | ये अलग बात है ,प्रदेश सरकार ने आज पूर्ण रूप से लगाए जाने वाले लॉकडाउन से इंकार करते हुए सिर्फ वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने की पुनः घोषणा की है |उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ( बुधवार ) को भी 197 कोरोना पॉसिटिव मामले सामने आए हैं | आज अकेले लखनऊ नगर निगम में ही दो अधिकारी और नौ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है | नगर निगम में 11 लोगों के संक्रमित मिलने के कारण दफ्तर को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। यही नहीं आज राजधानी में कोरोना ने चार लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया है | 197 मरीज़ों में शहर के  सहादतगंज,वजीरगंज, खजूहा, विकासखंड ,फतेहगंज, पूराबाजार मसौधा और तारुन क्षेत्र के लोगों के अलावा अन्य मोहल्ले और कॉलोनियां संक्रमित पाई गईं हैं । इनमें गोमती नगर 18 ,नगर निगम 11 ,अलीगंज 10 , इंदिरा नगर 7 ,चिनहट 7 ,आलमबाग 6 ,बालागंज 5 ,राजाजीपुरम 8 ,कैंट 5 ,एलडीए कानपुर रोड 5 ,अर्जुनगंज 4 ,सीतापुर रोड 4 ,जानकीपुरम 4 ,कल्याणपुर 3 ,बादशाह नगर 3 , पिकनिक स्पॉट 3 ,रायबरेली रोड 3 ,तेलीबाग 3 ,ठाकुरगंज 2 ,तेलीबाग 3 ,राजेंद्र नगर 2 ,गोमती नगर विस्तार 2 ,कुर्सी रोड 2 ,नगराम 2 ,चौक 2 ,मौलवीगंज 1 ,हुसैनगंज 1 ,बसंतपुर 1 ,हजरतगंज 1 , कृष्णा नगर 1 ,रकाबगंज 1 ,अमीनाबाद 1 ,फैजाबाद रोड 1 ,उपभोक्ता परिषद महानगर 1 और सर्वोदय नगर में 1 मरीज़ शामिल है | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read