HomeUTTAR PRADESHबिगड़ती क़ानून व्यवस्था के मद्देनज़र कानपुर के एसएसपी दिनेश पी सहित15 आईपीएस...

बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के मद्देनज़र कानपुर के एसएसपी दिनेश पी सहित15 आईपीएस के तबादले

लखनऊ ,संवाददाता | यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस विभाग में आज बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं | इसमें बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड जैसी बड़ी वारदातों का केंद्र बने कानपुर के एसएसपी दिनेश पी पर भी गाज गिरी है | उन्हें हटाकर अलीगढ़ में तैनात प्रीतिंदर सिंह को कानपुर का नया एसएसपी बनाया गया है | उत्तर प्रदेश पुलिस में आज शनिवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं |आईपीएस अफसर दिनेश को कानपुर से हटाकर झांसी का एसपी बनाया गया है | इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है | वहीं सत्यनारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महा निरीक्षक तैनात किया गया है | सत्येंद्र कुमार लखीमपुर खीरी के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं |यशवीर सिंह जालौन में एसपी का पद संभालेंगे इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग भी किया गया है ,कानपुर और अयोध्या में डीआईजी लगाए गए हैं प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या के डीआईजी बनाए गए हैं |इसके अलावा के .सतनारायण डीआईजी चित्रकूट धाम, आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय, दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज, दिनेश पी एसएसपी झांसी , सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी, यशवीर सिंह एसपी जालौन, लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी, प्रदीप कुमार एसपी ईओडब्ल्यू ,वाराणसी , डॉ सतीश कुमार सेनानायक एसडीआरएफ, ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ , आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बनाए, पूनम सेना नायक पीएसी आगरा इसके अलावा अनिल राय को डीआईजी बस्ती रेंज बनाया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read