HomeCrimeबाहुबली मुख्तार अंसारी की और भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बाहुबली मुख्तार अंसारी की और भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लखनऊ,संवाददाता | फर्जी दस्तावेज तैयार करके शस्त्र लाइसेंस हासिल करने के आरोप में वारंट बी के तहत अब मुख्तार अंसारी की और भी मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं | पुलिस मुख्तार अंसारी को पंजाब से मऊ लाने के लिए तैयारी में जुट गई है | मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी भाई मेराज की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है | हालांकि अभी पुलिस भाई मेराज को नहीं ढूंढी सकी है ,लेकिन पुलिस ने उसके भाई सिराज को गिरफ्तार कर लिया है |
वाराणसी जैतपुरा पुलिस का आरोप है कि मेंराज ने अपने भाई की भगाने में सहायता की है | सरकार और पुलिस इन दिनों बाहुबली मुख्तार अंसारी के गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने का काम जारी रखे हुए हैं और अपराधिक और आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है | मुख्तार गैंग और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है| सूबे में सरकार बदलते ही खतरा महसूस कर मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की जेल में चले गए थे | पुलिस अब मुख्तार अंसारी गिरोह पर कार्रवाई करने के साथ साथ मुख्तार को भी इस कार्रवाई की ज़द पर लेना चाह रही है |असलहे मामले में वारंट मिलने के बाद मुख्तार अंसारी पंजाब से मऊ लाए जा सकते हैं | पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दक्षिण टोला थाने में 7 जनवरी को धोखाधड़ी करने व शस्त्र अधिनियम में फ़र्ज़ी कागज़ात लगाने के मामले में अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया था | आरोप है कि इसके लिए विधायक का पेड़ इस्तेमाल किया गया था | इस मामले में सीजेएम कोर्ट से वारंट बी मिलते ही पुलिस मुख्तार को पंजाब से लाने में जुट जाएगी |
Post Views: 669