HomeUTTAR PRADESHबार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सहित लखनऊ में 13 नए कोरोना वायरस के...

बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सहित लखनऊ में 13 नए कोरोना वायरस के मामले

लखनऊ,संवाददाता | ये अलग बात है कि जैसे जैसे कोरोना वायरस लॉकडाउन में हुई ढील के बाद अपने पैरों को तेज़ी से पसार रहा है लेकिन वहीँ ये भी सत्य है कि डॉक्टरों द्वारा उनके बढ़ने वाले पैरों को काटा भी जा रहा है | सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही अकेला नहीं ,जहा प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है ,बल्कि उत्तर प्रदेश में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है | हालाँकि भारत में इसकी दवा बनकर तैयार हो चुकी है और अभी पांच राज्यों में भेजी भी जा चुकी है | जल्द ही दूसरी खेप लखनऊ आने वाली है | यही नहीं भारत की चार अन्य दवा कंपनियां कोरोना वायरस से जीतने के लिए और दवाएं बनाने में जुटी हुई हैं | लेकिन फिर भी लोगों में ये कोरोना वायरस हर दिन हर पल अपनी दहशत बनाए रखने में सफल नज़र आ रहा है | हर रोज नए-नए इलाके बीमारी की चपेट में आ रहे हैं | सोमवार को राजधानी में 13 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं | बीते दिन यानी रविवार को नए-पुराने मिलाकर 18 क्षेत्रों में मरीज मिले | कुल 23 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है | ऐसे में लोगों में दहशत व्याप्त है | अब तक राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 998 हो चुकी है | बलरामपुर में आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं | दूसरी तरफ, बाराबंकी में छह लोगों में संक्रमण पाया गया। इसी तरह हदरोई में भी 12 नए कोरोना के मामले मिले हैं |

लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष को कोरोना की पुष्टि

लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष(मध्य) कोरोना संक्रमित निकले हैं | इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है |बताया जा रहा है कि कचहरी में सक्रिय अधिवक्ता होने के कारण ये बहुत लोगों से मेल मिलाप में रहते थे | ऐसे में अन्य अधिवक्ताओं में कोरोना के भय का माहौल उत्पन्न हो गया है |सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासहिव संजीव पांडेय ने कोर्ट परिसर को सैनिटाइज करवाने और साथ ही साथ कोर्ट परिसर बंद करने की न्यायाधीश से अपील की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read