लखनऊ (सवांददाता) बस्ती में नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने एक ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इस सरकार में एक तो कोई काम नहीं हो रहा है, और जो भी हो रहा है उसकी दुर्दशा सामने है। अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग बना देना चाहिए।
अखिलेश का ट्वीट बस्ती के फ्लाईओवर हादसे के बाद हुआ। शनिवार सुबह करीब सात से साढ़े सात के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया था।
बस्ती के जिलाधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि हादसे में कोई मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बैरीकेटिंग व सावधानियां लेने के बाद हाईवे का यातायात अब फिर सामान्य कर दिया गया है।