HomeUTTAR PRADESHबरेली ज़िले में बुखार से हुईं 80 ...

बरेली ज़िले में बुखार से हुईं 80 मौतें,योगी के संज्ञान पर जागे स्वास्थ मंत्री

बरेली ज़िले में बुखार से हुईं 80 मौतें,योगी के संज्ञान पर जागे स्वास्थ मंत्री लखनऊ (संवाददाता) बरेली जिले में रहस्य्मय बुखार के कारण हो रही मौतों को पहले नज़रअंदाज़ करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हरकत में नज़र आए हैं । उन्होंने आज जिला अस्पताल पहुंचकर सभी वार्डों का निरीक्षण किया। यही नहीं
लखनऊ की टीम की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पंकज कुमार जैन को निलंबित कर दिया गया है ।उन्होंने अपने दौरे में नाले में मच्छरों की पैदावार देख नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए। जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र में ताला पड़ा होने व परिसर में पानी व कीचड़ होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भारद्वाज को भी निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया है । इसके अलावा उन्होंने वहां तैनात सभी डॉक्टरों के नाम की लिस्ट भी मांगी है ।
दोपहर पौने दो बजे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले बच्चा वार्ड देखने गए। मरीजों से हाल पूछा। फिर फीमेल मेडिकल वार्ड पहुंचे तो एक बेड पर दो-दो मरीज लेटे हुए देखकर वो भड़क गए । एडीएसआइसी डॉ. केएस गुप्ता व सीएमएस डॉ. साधना सक्सेना को जरूरी निर्देश दिये। सर्किट हाउस जाकर लखनऊ से भेजे डीजी हेल्थ डॉ. पदमाकर सिंह समेत टीम के सदस्यों से जिले में बुखार फैलने की जानकार मांगी |
बताते चलें कि बरेली जिले में बुखार से लगातार मौतें हो रहीं थी ।बुखार से मरने वालों की संख्या रोज़ बा रोज़ दिन बढती जा रहीं थीं । अस्‍सी से ज्‍यादा लोग बुखार में जान गवां चुके थे । इस मामले का संज्ञान सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जिसके बाद मंत्री जी जागे और आज कार्यवाही की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read