लखनऊ (सवांददाता) फ़िल्मी दुनिया में धमाल मचने वाली फिल्म ‘संजू’ के रिलीज़ होने के दो हफ़्तों तक ज़बरदस्त कमाई करने के बाद ‘संजू’ का धमाल बॉक्स ऑफ़िस पर धीमा पड़ने लगा है, मगर पूरी तरह थमा नहीं है। तीसरे हफ़्ते की शुरुआत में ही फ़िल्म 300 करोड़ क्लब में पहुंच गयी है, जो फ़िल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के लिए एक नई उपलब्धि है। ‘संजू’ ने ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ब़ॉक्स ऑफ़िस सक्सेस का ख़िताब पा लिया है। तीसरे वीकेंड में फ़िल्म ने 21 करोड़ से अधिक जमा किये हैं।
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया था, जो अभी तक जारी है। रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ‘संजू’ ने ₹202.51 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म ने ₹92.67 करोड़ जमा किये। इसका मतलब कि दो हफ़्तों में ‘संजू’ ने ₹295.18 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर नेट जमा कर लिये थे। 300 करोड़ क्लब में जाने के लिए संजू को अभी भी ₹4.82 करोड़ की जरुरत थी। 13 जुलाई को संजू तीसरे हफ़्ते में प्रवेश कर गयी। रिलीज़ के 15वें दिन ₹4.42 करोड़ के कलेक्शन के साथ संजू का नेट कलेक्शन ₹299.60 करोड़ हो गया था। 300 करोड़ से महज़ ₹40 लाख पीछे।
फ़िल्म के कलेक्शन में 60 फीसदी से अधिक उछाल आया और संजू ने ₹7.75 करोड़ जमा किये। इसके साथ ही फ़िल्म का नेट कलेक्शन ₹307.35 करोड़ हो गया और संजू ने 300 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री ले ली। तीसरे रविवार को भी संजू के कलेक्शन का ग्राफ़ ऊपर चढ़ता रहा और ₹9.29 करोड़ का ज़ोरदार कलेक्शन किया, जिसके बाद संजू का 17 दिनों का नेट कलेक्शन ₹316.64 करोड़ हो गया है। ग़ौरतलब है कि संजू के तीसरे वीकेंड का कलेक्शन ‘सूरमा’ के ओपनिंग वीकेंड से भी कहीं ज़्यादा रहा है। ‘संजू’ ने तीसरे वीकेंड में जहां ₹21.46 करोड़ जमा किये हैं, वहीं ‘सूरमा’ सिर्फ़ ₹13.85 करोड़ ही जमा कर पायी।
बहरहाल, 17 दिनों में ‘संजू’ ने ‘पद्मावत’ के लाइफ़ टाइम कलेक्शंस ( ₹302.15 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है| हांलाकि अब देखा जाए तो तीसरे हफ़्ते में बॉक्स ऑफ़िस पर ‘संजू’ फिल्म की रफ़्तार कम हुई है, मगर संजय दत्त की इस बायोपिक ने रणबीर के सितारों को बुलंदी पर पहुंचा दिया है। पहली बार उनकी कोई फ़िल्म 300 करोड़ क्लब में गयी है।