प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस को लेकर ऊपरी सीमा तय
लखनऊ , संवाददाता | उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस को लेकर बदलाव किये | योगी सरकार ने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज 12.72 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा की फीस लेना अब मुमकिन नहीं होगा |
बताते चलें कि सरकार के मुताबिक मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ये सुचना शनिवार को देते हुए कहा कि राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज जिनकी संख्या 24 है | और डेंटल कॉलेज जोकि 19 है | इन कालेजों कि फीस को फिक्स कर दिया है | इस बार फी रेग्युलेशन कमेटी ने 10 से 20 फीसदी तक फीस को बढ़ा दिया है | एमबीबीएस की फीस 10.40 लाख प्रतिवर्ष से 12.72 लाख प्रतिवर्ष बढ़ा दी है | वहीं बीडीएस के लिए फीस काम से काम 2.93 लाख और अधिकतम फीस 3.65 लाख रुपये क्र दी है |
बताते चलें कि आज से बदल सकेंगे मेडिकल परीक्षा केंद्र, जनवरी से होगी परीक्षा, 13 सितम्बर को आयोजित हुई थी नीट की परीक्षा जिसके लिए 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था | परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस के बचने के सभी निर्देशों का पालन किया गया था | हालांकि, कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों ने परीक्षा को टालने की मांग भी की थी | उनका कहना था कि कोरोना वायरस महामारी के बीच परीक्षा लेने से छात्रों को नुकसान होने की सम्भावना हो सकती है |
Post Views: 968