प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध सपा का प्रदेश व्यापी धरना
लखनऊ,संवादता | समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बेहाल किसनो को महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार, आरक्षण पर यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद घंटों धरना दिया |
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरने से उठाया |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध पार्टी के चारों यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में ज्ञापन मुहिम चलाई | इस दौरान डीएम के माध्यम से 6 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओ ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया | हालांकि इस दौरान कई जगह से सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला | जिसके बाद कई जगह सपा कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए | कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज भी की |
Post Views: 885