प्रदेश में अब अंग प्रत्यारोपण और अंगदान करना हुआ आसान
लखनऊ,संवाददाता | प्रदेश में स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन का गठन हुआ है | इससे अब प्रत्यारोपण से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह पर ही मिल जाएगी | राजधानी का संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) अस्पताल आर्गन बैंकिंग नोडल सेंटर के रूप में काम करेगा |
पीजीआई अस्पताल प्रशासन ने विभाग के प्रमुख डॉ राजेश हर्षवर्धन को सोट्टो का नोडल अफसर नामित किया है | यूपी की योगी सरकार की देखरेख में पहली बार प्रदेश में सोट्टो का गठन किया गया है | सोट्टो से यूपी में अंग प्रत्यारोपण करने वाले सरकारी और गैर सरकारी दोनों अस्पतालों को लाभ मिलेगा | बताते चलें कि मरीजों को पहले अंग प्रत्यारोपण कराने में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सोट्टो के गठन से बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा | जिन लोगों के पास डोनर नहीं होंगे उन्हें ब्रेन डेड मरीजों के अंगों से नया जीवन दिया जा सकेगा | अंग प्रत्यारोपण और उनके संरक्षण से जुड़े सरकार के जो नियम और नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गेनाईजेशन कि जो जिम्मेदारी है उनका पूरा पालन यूपी का यह नोट्टो केंद्र करेगा |
प्रदेश के जाने-माने सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल को इसका लाभ मिलेगा | प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण करने वाले 26 अस्पतालों में ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, मुरादाबाद ,कौशांबी ,नोएडा, मेरठ और आगरा के अस्पतालों को लाभ मिलेगा | इसके अलावा अस्पताल प्रशासन अब प्रदेश भर में जागरूकता अभियान के जरिए गुर्दा ,लीवर, स्टेम सेल, कानिया, बोन मैरो प्रत्यारोपण सहित शरीर के अन्य अंगों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा | इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी अंग प्रत्यारोपण की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश में इससे जुड़े प्रचार प्रसार ,अंग प्रत्यारोपण को फॉलो अप कर उसकी रिपोर्ट रोट्टो व नोट्टो को भेजी जाएगी |
Post Views: 1,748