HomeSTATEप्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार समेत 6 आईपीएस अधिकारियों...
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार समेत 6 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
लखनऊ (सवांददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर अभी दो दिन पूर्व ही समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारीयों को चेताया था कि अगर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बिगड़ती है तो, ऐसी दशा में वहां के अधिकारी जिम्मेदार होंगे | जब्कि आज ही प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार समेत 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी तबादला सूची के अनुसार , आनंद कुमार को कारागार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है | वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात पीवी रामाशास्त्री को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है| उनके स्थान पर अपर पुलिस महानिदेशक सर्तकता उ० प्र० के पद पर तैनात ब्रज भूषण को भेज दिया गया है| इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक उ० प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात दीपेश जुनेजा को अपर पलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर नवीन तैनाती दी गई है |
Post Views: 667