लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस से बचाओ के लिए जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण को हर हाल में सफल बनाए जाने, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करने, रेड जोन में किसी भी लापरवाही न बरतने और रेड जोन के एक-एक घर को सैनेटाइजेशन कर हर व्यक्ति का चेकअप कराए जाने, इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों का चेकअप करवाए जाने का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कड़ाई से पालन कराए जाने का आदेश दिया था |
सीएम ने कहा था , कोरोना से अप्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां को शुरू कर दिया जाए , ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट, सरिया, गिट्टी इत्यादि की दुकानों को खोला जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के तहत कार्य शुरू करवाए जाएं साथ ही प्रदेश का आयुष विभाग अपना एक एप भी लांच करेगा और कोरोना के मद्दे नज़र राज्य की सभी अन्तर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील रखी जाएं और बिना अनुमति किसी को भी सीमाओं में दाखिल न होने दिया जाए |
बताते चलें, सीएम ने शनिवार को देर रात सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक में यह बात कही थी | राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस रविवार तक सभी जिलों को भेजे जाने को कहा गया था, लोगों की सुविधा के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र के बाहर सब्जियों की दुकानें ज्यादा समय तक खोली जाएं,सभी जिलों में 25 हजार क्वारण्टाइन की क्षमता तय की जाए, उन्होंने प्रत्येक जनपद में एक ही जगह पर 100 बेड क्षमता वाला एल-1 हॉस्पिटल सभी आवश्यक उपकरणों के साथ स्थापित करने के निर्देश दिए थे,यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि पुलिस अधिकारी यह करें कि उनके क्षेत्रों में गौकशी न होने पाए, साथ ही तीसरे चरण के लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां न होने पाएं| मुख्यमंत्री के इस आदेश के अनुपालन में कार्रवाई शुरू हो गई है |